Saturday, December 6, 2025
HomeBiharपुरानी रंजिश को लेकर बेलागंज में दो पक्षों में हिंसक झड़प, एक...

पुरानी रंजिश को लेकर बेलागंज में दो पक्षों में हिंसक झड़प, एक की हालत गंभीर

बेलागंज।बेलागंज थाना क्षेत्र के छोटी मस्जिद के समीप शनिवार को नाली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच अचानक विवाद बढ़ गया। जो देखते-देखते हिंसक रूप धारण कर लिया। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को बेलागंज सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है, जहाँ उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल की पहचान सफदर इमाम राणा, पिता मो. नसीम अहमद, उम्र लगभग 48 वर्ष के रूप में हुई है। परिवार वालों के अनुसार नाली को लेकर पुराना विवाद था, जो कई वर्षों से दोनों पक्षों के बीच चला आ रहा था। शनिवार को इसी विवाद को लेकर फिर कहासुनी हुई और कथित रूप से दूसरी ओर से लाठी-डंडे से हमला कर दिया गया। इस संबंध में सफदर इमाम के परिजनों ने मो. फनी मियां तथा उसके परिवार के कुछ सदस्यों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से पूछताछ की। फिलहाल पुलिस ने घायल पक्ष के बयान के आधार पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच वर्षों से जमीन एवं नाली निर्माण को लेकर विवाद चलते रहने के कारण कई बार छोटे-मोटे झगड़े भी हो चुके हैं। वहीं वर्तमान घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है और पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है।

Most Popular

error: Content is protected !!