पांच दिनों तक चांदी के झूले पर झूलेंगे लक्ष्मी नारायण
गया जी। विष्णुपद मंदिर में पांच दिवसीय दोलनोत्सव आज से शुरू हो जाएगा, जो 9 अगस्त को श्रावणी पूर्णिमा तक चलेगा। एकादशी से लेकर श्रावणी पूर्णिमा तक विष्णुपद प्रांगण में गीत- संगीत की महफिल जमेगी। चांदी की पालकी पर सोने के भगवान विष्णु विराजमान होंगे। कोलकाता और लखनऊ के कलाकार गीत- संगीत के साथ फन की नुमाइश पेश करेंगे। श्री विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल और सचिव ओगजाधर लाल पाठक ने बताया झकि इस बार दोलनोत्सव को यादगार बनाने के लिए पूरे 5 दिनों तक भगवान श्री कृष्ण की लीला पर आधारित झांकी की प्रस्तुति होगी।श्रद्धालुओं के लिए तीन दिनों तक 5 अगस्त से 7 अगस्त तक संध्या 7:30 बजे से रात 9:00 बजे तक पूज्य देवी अनुराधा सरस्वती द्वारा भजन गायन प्रस्तुत की जाएगी।
8 अगस्त को कोलकाता के देवोश्री भट्टाचार्य शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देंगे। लखनऊ के धर्मनाथ मिश्र हारमोनियम एवं तबला पर कोलकाता के चरणजीत मुखर्जी साथ देंगे। गया घरा