Wednesday, September 10, 2025
HomeBiharविष्णुपद मंदिर क्षेत्र बना नो व्हीकल, नो हॉर्न और नो पॉल्यूशन जोन,...

विष्णुपद मंदिर क्षेत्र बना नो व्हीकल, नो हॉर्न और नो पॉल्यूशन जोन, जिला पदाधिकारी ने ई-रिक्शा से पहुंचकर दिया संदेश

गयाजी। पितृपक्ष मेला के दौरान विष्णुपद मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। इस वर्ष भी मंदिर परिधि को पूरी तरह नो हॉर्न, नो व्हीकल और नो पॉल्यूशन जोन घोषित किया गया है।

जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर और वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने स्वयं उदाहरण प्रस्तुत करते हुए चांद चौरा से विष्णुपद मंदिर तक और फिर वापसी में भी निःशुल्क ई-रिक्शा का उपयोग किया। उन्होंने अपील की कि सभी पदाधिकारी, विशिष्ट व्यक्ति और श्रद्धालु यात्री पैदल या प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए ई-रिक्शा से ही यात्रा करें ताकि क्षेत्र में स्वच्छ और शांत वातावरण बना रहे।

प्रशासन ने आदेश दिया है कि विष्णुपद मंदिर की ओर आने वाले सभी वाहनों को चांद चौरा मोड़ और बंगाली आश्रम के पास ही रोक दिया जाएगा। यहां से श्रद्धालु केवल पैदल या ई-रिक्शा के जरिए मंदिर तक पहुंच पाएंगे।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि चांद चौरा से विष्णुपद और विष्णुपद से बंगाली आश्रम तक तीन शिफ्ट में 60 निःशुल्क ई-रिक्शा उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा प्रेतशिला पार्किंग पॉइंट से प्रेतशिला मंदिर तक और गया रेलवे स्टेशन से विभिन्न पिंड स्थलों तक जाने के लिए भी ई-रिक्शा की सुविधा दी जाएगी।

प्रशासन का कहना है कि यह व्यवस्था पूरी तरह श्रद्धालुओं की सुविधा और भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखकर की गई है, ताकि पितृपक्ष मेला अवधि में किसी को असुविधा न हो।

Most Popular

error: Content is protected !!