Sunday, October 26, 2025
HomeBiharगयाजी में विश्व ओजोन दिवस बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाया गया

गयाजी में विश्व ओजोन दिवस बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाया गया

ओजोन सुरक्षा की शपथ दिलाई गई, इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ किया गया।

गयाजी में विश्व ओजोन दिवस बड़े ही उत्साहपूर्वक स्टर्लिंग एंड विल्सन प्रा.लि. द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर लोगों को ओजोन परत क्या है तथा इसे प्रदूषण से बचाने के उपायों के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुरक्षा अधिकारी हरेंद्र शुक्ला एवं अरुण पनिका ने संयुक्त रूप से किया तथा उपस्थित लोगों को “ओजोन सुरक्षा शपथ” दिलाई। इस मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर श्री रवि राजन ने सभी से अपील की कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें और पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी डिवीजन के पीएसएस परिसरों में अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। कंपनी के एडमिन अधिकारी नीरज कुमार ने कार्यक्रम में शामिल प्रत्येक प्रतिभागी को एक-एक पौधा भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विश्वजीत आइच, रितेश शर्मा, निखिलेश कुमार, शंकर कुमार, संजीव कुमार, आजीत कुमार, सुमंत कुमार, गौतम कुमार, आमन कुमार, साहेब कोले, मनोजीत, निधांत कुमार, कार्तिक तिवारी, रंजन कुमार, वैभव कुमार सहित अनेक कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम का समापन पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ किया गया।

Most Popular

error: Content is protected !!