Saturday, June 21, 2025
HomeUncategorizedजेवर दुकान में छत के रास्ते घुसा चोर, 6 लाख से उपर...

जेवर दुकान में छत के रास्ते घुसा चोर,
6 लाख से उपर की चोरी

छत का गेट एवं दुकान के ग्रील का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर, बाहर से दुकान का शटर बंद रहा और अंदर होती रही चोरी
वजीरगंज।वजीरगंज बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा के सामने संचालित बाबू बिट्टू लाल ज्वेलर्स में रविवार की देर रात भीषण चोरी हुई। सोमवार की सुबह जब दुकानदार ने शटर का ताला खोला तो अंदर का दृश्य देखते ही चोरी होने की बात पता चली। पीड़ित दुकानदार उमेश प्रसाद वर्मा ने बताया कि चोर छत पर लगा गेट एवं दुकान के अंदर का ग्रील का ताला तोड़कर अंदर घुसे और तिजोरी में रखे नकदी एवं जेवर की चोरी कर ली। दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर को भी चोर खोलकर अपने साथ लेकर गये हैं। तिजोरी में रखे करीब 6 लाख के आभूषण एवं चांदी के सिक्के और 30 हजार रूपये नगद की चोरी हुई है। चोरों को असली और नकली जेवरों की पहचान थी, जिसके कारण सभी सिटी गोल्ड  का जेवर की चोरी नहीं हुई है, चोर असली जेवरात पहचान कर अपने साथ लेकर गये हैं। बाजार में चोरी की खबर आग की तरह फैल गई, जिसके बाद लोग इस सर्दी में अपने-अपने प्रतिष्ठान एवं घरों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित दिखे एवं पूरे दिन चोरी के इस वारदात की चर्चाएं होते रही। चोरी की सूचना पर पुलिस ने सक्रियता से छानबीन शुरू कर दी है । मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा, एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड की टीम चोरी गये सामानों की जानकारी एवं चोर के आने-जाने का समय सहित अन्य प्रकार की जानकारी जुटाते रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरों की पहचान एवं धरपकड़ के लिये टेक्निकल सेल और
आस-पास के सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया जा रहा है|

RELATED ARTICLES

Most Popular