Tuesday, November 11, 2025
HomeUncategorizedसड़क दुर्घटना में  बाप बेटी की मौत, दो घायल

सड़क दुर्घटना में  बाप बेटी की मौत, दो घायल

आमस।भीषण सड़क दुर्घटना में मंगलवार को शेरघाटी के पिता पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई है.इस मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है. आमस थाना क्षेत्र में बहेरा मोड़ के समीप मंगलवार की दोपहर दो बाइक की ज़बरदस्त टक्कर में बाप बेटी की मौत हो गई है जबकि एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.बताया जाता है कि शेरघाटी के बीटी बीघा गाँव निवासी रविंद्र सिंह के 38 वर्षीय पुत्र निवास सिंह बाइक से अपनी दस वर्षीय पुत्री साक्षीकुमारी  और बीस वर्षीय साली  छोटी कुमारी के साथ औरंगाबाद जिला के काला पहाड़ नामक स्थान स्थित ससुराल जा रहे थे.इसी बीच उक्त स्थान पर सामने से आ रही एक स्कूटी से टक्कर हो गई.टक्कर के बाद  चारों लोग जीटी रोड पर गिर कर बुरी तरह घायल हो गए जिन्हे स्थानीय लोगों ने आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण रंजन ने बताया कि सभी चार घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया गया था.आमस थाना के पुलिस अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि गया में इलाज के दौरान निवास सिंह और बेटी साक्षी की मौत हो गई है.जबकि स्कूटी सवार आमस के सिमरी निवासी बब्लू सिंह और बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल है. बताया जाता है कि मृतक निवास सिंह शेरघाटी गोला बाजार रोड में मकान बना कर अपने परिवार के साथ रह रहे थे.मंगलवार को  नबीनगर के समीप स्थित काला पहाड़ नामक स्थान पर किसी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.बताया जाता है कि मृतक अपनी पत्नी और एक बच्चा को बस से ससुराल भेज दिया था और खुद बाइक से जा रहे थे.

Most Popular

error: Content is protected !!