Sunday, December 7, 2025
HomeUncategorizedएकनाली बंदूक तीन जिंदा कारतूस एवं एक छर्रा के साथ एक अभियुक्त...

एकनाली बंदूक तीन जिंदा कारतूस एवं एक छर्रा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।

गया पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से की बड़ी कार्रवाई।



बेलागंज। वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार अवैध हथियार भंडारण एवं अवध तस्करों के धर पकड़ को लेकर विशेष अभियान लगातार चलाया जा रहा है इसी दौरान चाकंद थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की ग्राम रसलपुर के पास स्थित महाराजा रिसोर्ट के पास अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति आने वाला है जिसकी सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक को दी गई जिसके सत्यापन हेतु चाकंद थानाध्यक्ष एवं एसटीएफ के पुलिसकर्मी रसलपुर स्थित रिसोर्ट के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति पीठ पर बैग लिए भागने लगा विशेष सशस्त्र बलों के सहयोग से पकड़ लिया गया इस संबंध में डीएसपी ने चाकंद थाना में पीसी करते हुए बताया कि पकड़े गए व्यक्ति का नाम अवधेश यादव पिता हरिहर यादव ग्राम बंसीबीघा थाना बेलागंज के रूप में पहचान किया गया जब इससे पूछताछ किया गया तो इसने एक फर्जी लाइसेंस प्रस्तुत किया गया और इसके बैग को जब विधिवत तलाशी ली गई तो एक नाली बंदूक (तीन भाग में) तीन कारतूस एक छर्रा एक मोबाइल एक फर्जी लाइसेंस एवं एक आधार कार्ड को बरामद किया गया अभियुक्त ने अपना जुर्म  को कबूला है और न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है

Most Popular

error: Content is protected !!