सफाई कर्मियों को किया जा रहा है शोषण, दुर्गा पूजा के अवसर पर भी नहीं मिला पैसा।
जहानाबाद ।जिले से एक बड़ा ही गम्भीर मामला प्रकाश में आया है,।
बताया जाता है कि सदर अस्पताल जहानाबाद में कार्यरत सफ़ाई कर्मियों को पैसा के बदले धमकी दिया जाता है। बिचौलिए द्वारा शोषण करने की बात कही गई है। महिला सफाई कर्मी श्यामसुंदर देवी ने बताई कि हमलोगो को वर्ष 2018 में सफ़ाई कर्मी के रूप में बहाली हुईं थी।बहाली के समय ही 12000 बारह हजार रुपए प्रति माह वेतन पर बहाली हुईं थी।पर॑तु उस वक्त से ही हमलोगो को मात्र कभी दो हजार,तो कभी 1500 प॑द्रह सौ रुपए मात्र नगद राशि दी जाती है,जबकी सभी को खाता में राशी भुगतान किया जाना था। वही उन्होंने बताई कि बिचौलिया राकेश जी द्वारा मात्र हम सभी सफाई कर्मी को दो हजार रुपए से ज्यादा नहीं दिया जाता है।यही नहीं सफाई कर्मी ने बताई कि जब हमलोग अपनी पुरी वेतन खाता में जमा करने के लिए बोलते हैं तो राकेश जी द्वारा यह कहकर धमकी दिया जाता है कि तुम सभी को हटा देंगे।और नहीं तो चुपचाप जो देते हैं सो ले लो।
यहां यह चौंकाने वाली बात सामने आई है कि सफ़ाई कर्मियों की बात न तो जिला पदाधिकारी और न ही स्वास्थ्य प्रशासन सुनने को तैयार हैं। क्योंकि सफाई कर्मी ने बताई कि डी एम साहब, सिविल सर्जन साहब को आवेदन देकर थक चुकी हूं।तो सफाई कर्मी ने मिडिया को अपनी ब्यथा सुनाई।यही नहीं अभी तक दुर्गा पूजा पर्व पर भी मजदुरी का भुगतान नहीं किया गया है। वैसे में सफाई कर्मचारी की बच्चों को सनातन धर्म की महान पर्व कैसे मनाएंगे,वो भगवान ही मालिक है।
