Monday, December 8, 2025
HomeUncategorizedबेलागंज में चोरों के हौसले बुलंद, चोरी रोकने में बेलागंज पुलिस नाकाम

बेलागंज में चोरों के हौसले बुलंद, चोरी रोकने में बेलागंज पुलिस नाकाम

चोरी की घटनाओं पर रोक लगाए बेलागंज पुलिस– भाकपा माले



बेलागंज के लालगंज में हथियारबंद अपराधियों द्वारा सत्येंद्र कुमार सिंह के घर में लूटपाट की घटना को अंजाम देने मामले में आज भाकपा माले नेताओं ने पीड़ित परिवार के घर जाकर मामले की जानकारी ली।

माले नेताओं में राज्य कमेटी सदस्य तारिक अनवर, मोहम्मद शेरजहां व मनोज चंद्रवंशी शामिल थे।

माले नेताओं ने कहा कि बेलागंज में आए दिन चोरी और लुट की घटनाएं हो रही हैं। अब तो अपराधियों द्वारा हथियार के दम पर डकैती की जा रही है। यह अपराधियों के दुस्साहस को दिखाता है।

वहीं कई घटनाएं होने के बाद भी बेलागंज पुलिस के हाथ खाली हैं। यह अपराधियों में पुलिस के खौफ और पुलिस गश्ती पर भी सवाल खड़े करती है। लालगंज में तो एनएच 22 किनारे घनी आबादी में यह घटना हो गई।

इन घटनाओं पर भाकपा माले नेताओं ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। नेताओं ने कहा कि बेलागंज पुलिस असक्षम साबित हुई है। वहीं इन घटनाओं से लोगों में दहशत बना हुआ है।

*भाकपा माले, बेलागंज*

Most Popular

error: Content is protected !!