Thursday, October 23, 2025
Homeभागलपुरभारतीय विश्वकर्मा महासंघ के द्वारा अपनी मांगों को लेकर किया गया प्रांतीय...

भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के द्वारा अपनी मांगों को लेकर किया गया प्रांतीय सम्मेलन सम्मेलन का किया गया आयोजन



भागलपुर से balmukund kumar की रिपोर्ट

भागलपुर : पूरे विश्व में जो वर्ग समाज के निर्माण में भरपूर योगदान देता रहा है और देश व राज्य सरकार के गठन में जिस समाज की अहम भूमिका होती है,उसी समाज को सरकार व राजनीति उपेक्षा के दंश का शिकार बनाकर एक साजिश के तहत उसे हाशिये पर धकेलने की लगातार कोशिश की जाती रही है।
उक्त बातें भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के भागलपुर संयोजक विशाल आनंद ने शुक्रवार को एक प्रेस-वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज के लोग अब उपेक्षा का दंश नहीं झेलेंगे और वे अपने संख्या बल के आधार पर राजनीतिक भागीदारी  हर हाल में सुनिश्चित कराकर ही दम लेंगे। विश्वकर्मा समाज के हक- हकूक के सवाल पर अब याचना नहीं-रन होगा की हुंकार भरते हुए विशाल आनंद ने विश्वकर्मा के पांचों पुत्र क्रमश: बढ़ई, लोहार, कुम्हार की तरह स्वर्णकार एवं कसेरा-ठठेरा को भी एनेक्सर वन में  शामिल करने की मांग करते हुए कहा कि  किसी भी सूरत में अब सरकार की बी फूल एंड रूल पॉलिसी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा समाज के हक हकूक के सवाल को लेकर कल 30 जून 2024 दिन रविवार को 11:00 बजे से स्थानीय देवी बाबू धर्मशाला में एक दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें विश्वकर्मा समाज के अधिकार व सम्मान के विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के जरिए एकजुट का संदेश देकर संघ के नेतृत्व में एक फाउंडेशन का निर्माण किया जाएगा, जिसमें हर क्षेत्र से कम से कम पांच लोगों को जोड़कर एक ऐसा कामगार टीम बनाया जाएगा, जिस टीम के आगे सम्मान और अधिकार  न केवल झुक कर सलाम करेगी बल्कि भागलपुर के इस बिगुल से बिहार और देश के लिए एक नया संदेश जाएगा।
प्रेस वार्ता में मौजूद विजय कुमार साहब उर्फ पप्पू ने बताया कि 30 जून को आयोजित एकदिवसीय प्रांतीय सम्मेलन में भागलपुर सहित बांका,खगड़िया,मुंगेर आदि जिलों के हजारों लोग शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा समाज के वैसे सपूत, जो समाज को नई दिशा और दशा देने का काम कर रहे हैं या फिर अपनी प्रतिभा से विश्वकर्मा समाज के सम्मान को बढ़ाने का काम किया है, ऐसे सपूतों को आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में सम्मानित किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में मौजूद संतोष कुमार साह ने विश्वकर्मा समाज के उत्थान और सरकारी योजनाओं में लाभ की बात रखते हुए कहा कि किसी भी समाज या समुदाय के लिए उपेक्षा पूर्ण रवैया लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है। उन्होंने पीएम मोदी की बात दोहराते हुए कहा कि  सबका साथ सबका सम्मान और जिसकी जितनी भागीदारी-उनकी उतनी हिस्सेदारी के सपनों को सरकार करने का वक्त आ गया है। इसके लिए सबसे पहले जरूरी है कि हम लोग एकजुट हों। उन्होंने कहा कि एकजूटता के बलबूते हम अपने हक-हकूक को निश्चित रूप से पा लैंगे।
इस मौके पर विश्वकर्मा महासभा भागलपुर के अध्यक्ष प्रीतम विश्वकर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, कार्यक्रम संयोजक विशाल आनंद, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.संजीव पोद्दार, विश्वकर्मा महासभा भागलपुर के सचिव रंजीत कुमार आर्य, स्वर्णकार संघ के सचिव संजय पोद्दार, शिक्षाविद उमाशंकर शर्मा, निरंजन शर्मा, स्वर्णकार पंचायत भवन के अध्यक्ष विजय साह, निगम पार्षद अमित कुमार उर्फ ट्विंकल, राजेश पंडित, कसेरा समाज से गौतम सुमन  व संजय कसेरा, चंदन पोद्दार, दिलीप जायसवाल, ठठेरा समाज से प्रदेश उपाध्यक्ष अमरदीप साह, ठठेरा समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेश साह सहित विश्वकर्मा समाज के अन्य लोग मौजूद थे।

Most Popular

error: Content is protected !!