Monday, December 8, 2025
HomeUncategorizedराष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोगों को मगध प्रमंडल आयुक्त ने दिलाई शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोगों को मगध प्रमंडल आयुक्त ने दिलाई शपथ

गया में 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयुक्त, मगध प्रमंडल, प्रेम सिंह मीणा द्वारा आयुक्त कार्यालय सभागार में प्रमंडलीय पदाधिकारी तथा कर्मियों को शपथ दिलाई गई कि “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।”
इस अवसर पर आयुक्त के सचिव  सुशील कुमार सहित प्रमंडल के पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित रहे।

Most Popular

error: Content is protected !!