Sunday, December 7, 2025
HomeUncategorizedवजीरगंज में एडीएम संजय कुमार के आकस्मिक निधन पर शोक की लहर

वजीरगंज में एडीएम संजय कुमार के आकस्मिक निधन पर शोक की लहर

वजीरगंज। नवादा में एडीएम पद पर कार्यरत वजीरगंज प्रखंड के तरवां निवासी 55 वर्षीय संजय कुमार का आकस्मिक निधन बीते शुक्रवार को पटना में इलाज के दरम्यान हो गई। शनिवार की अहले सुबह उनका शव पैतृक गांव तरवां लाया गया, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिये सैंकड़ो की संख्या में लोग जुटे एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर नवादा जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश, एसएसपी सहित वरीय  अधिकारी समूह  एवं वजीरगंज बीडीओ प्रभाकर सिंह तथा सीओ दिलीप कुमार व अन्य प्रबुद्धजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों को सांत्वना दी। स्व0 संजय कुमार नवादा जिला में विगत् दो वर्षों से जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थे। परिजन राणा प्रताप ने बताया कि दो दिन पूर्व गुरूवार को एक शादी समारोह में अचानक उनकी तबियत बिगड़ी, जिसके बाद इलाज के लिये उन्हें वेदांता अस्पताल पटना में भर्ती कराया गया और शुक्रवार की रात इलाज के क्रम में उनका निधन हो गया। चिकित्सकों के अनुसार उन्हें हृदयघात हुआ था। शनिवार को उनके शव का दाह संस्कार तरवा स्थित ढाढ़र नदी के घाट पर किया गया। जहां उनके एक मात्र पुत्र ऋषभ कुमार ने मुखाग्नि दी।इस मौके पर सैकड़ों की संख्या मे प्रबुद्धजन व आम नागरिक मौजूद थे।

Most Popular

error: Content is protected !!