शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ दशहरे का त्यौहार
शेरघाटी।नौ दिन के नवरात्री के उपरांत दशवें दिन बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक दशहरे का त्यौहार बुधवार को हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ. शेरघाटी के रंगलाल हाई स्कूल के मैदान में एक से बढ़कर रंगीन और आकर्षक अतीशबाजियों के बीच बुराइयों के प्रतीक रावण, उसके भाई कुंभकरण और पुत्र मेघनाथ के पुतले का दहन किया गया. इससे पूर्व अतिथियों ने आसमान में कबूतर उड़ाकर शांति का संदेश दिया. धार्मिक मान्यता है कि आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने लंकापति रावण का वध किया था. इसलिए हर साल इस दिन को विजयादशमी के रूप में मनाया जाता है. शेरघाटी में होने वाले सबसे बड़े रावण वध आयोजन को देखने के लिए रंगलाल हाई स्कूल के मैदान में भारी भीड़ जमा हुई. इस महा उत्सव को देखने के लिए भीड़ आसपास के मकानों की छतों पर भी चढ़ गई. मैदान का चप्पा चप्पा लोगों से भरी पड़ी नज़र आई. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे मैदान का ड्रोन कैमरे से नज़र रखी जा रही थी. इसके अतिरिक्त भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई थी. निर्धारित समय पर मैदान में पहुंची एसडीएम सारा अशरफ ने करीब 6:10 बजे पुतलों का दहन किया. पुतले में आग लगते ही मैदान जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा और जबरदस्त आतिशबाजी शुरू हो गई. रावण दहन से पूर्व श्रीराम लक्ष्मण हुनमान की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. मैदान चारो तरफ़ स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के साथ पर्याप्त रोशनी मेडिकल टीम फायर ब्रिगेड का इंतजाम किया गया था. शेरघाटी नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि समाजसेवी पवन किशोर सिंह ने बताया कि नगर परिषद द्वारा मैदान में उभरे गड्ढों के भरने के साथ साफ सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि रिवर साइड रोड तथा अन्य ज़रूरी जगहों पर लाइट की व्यवस्था की गई थी.
इस दौरान शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल, पूर्व मंत्री डॉक्टर विनोद प्रसाद यादव, एसडीओ सारा अशरफ, एएसपी शैलेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष अजीत कुमार, बीडीओ स्नेहिल आनंद, सीओ उषा कुमारी, नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि पवन किशोर, रावण वध महासचिव जयंत कुमार सिंह, सचिव प्रमोद वर्मा, मुन्ना अग्रवाल, शंभू सिंह, रामलखन पासवान, राजेश सिंह, मोहम्मद कजरू सुनील अग्रवाल, रवि अग्रवाल आदि उपस्थित रहे.
