Sunday, December 7, 2025
HomeUncategorizedशोकाकुल परिवार से मिले राजद के युवा नेता विश्वनाथ यादव।

शोकाकुल परिवार से मिले राजद के युवा नेता विश्वनाथ यादव।

बेलागंज। दैनिक अखबार के प्रतिनिधि सुमन कुमार के माता के निधन पर बेलागंज राजद प्रत्याशी रहे विश्वनाथ यादव ने उनके बेल्हाङी गावं स्थित आवास पर जाकर गहरा शोक प्रकट किया है। युवा राजद ने अपने शोक प्रकट करते हुए  कहा कि उनके निधन से शोकाकुल परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके जाने से जो परिजनों के बीच शून्यता आई है उसका भरपाई कोई नहीं कर सकता है। हम और हमारा ईश्वर से करता है कि  स्वर्गवासी आत्मा को चीर शांति  और परिजनों को दुख सहन की हिम्मत प्रदान करें। हम और हमारी पार्टी की सम्वेदना शोकाकुल परिवार के साथ है इस दौरान पंचायत युवा अध्यक्ष चुनचुन कुमार उर्फ शिशु, संजय कुमार मनोज शर्मा, ओम शर्मा, प्रेम कुमार आदि लोग मौजूद थे।

Most Popular

error: Content is protected !!