एसडीओ को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद  सेंट्रल जेल गया में रेड, 3 घंटे तक चली

गया।गया सेंट्रल जेल से एक व्यक्ति ने टेकारी के एसडीओ को जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके बाद जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम और एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर रविवार को जेल में छापेमारी की गई। इस क्रम में जेल के विभिन्न वार्डो में 3 घंटे तक छापेमारी चली।  इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं प्राप्त हुआ है।

सेंट्रल जेल में छापेमारी के दौरान सिटी एसपी प्रेरणा कुमार, टाउन एएसपी पीएन साहू, सदर एसडीओ श्री किसलय श्रीवास्तव, एडीएम, विधि व्यस्था डीएसपी खुर्शीद आलम,कोतवाली थाना, सिविल लाइन थाना, रामपुर थाना, मगध मेडिकल थाना, चंदौती थाना सहित शहर के कई थानों के पदाधिकारीऔर बल मौजूद थे। पुलिस टीम ने सभी वार्डो में गहन रेड की।  जेल में बंद कैदियों के बीच तहलका मच गया।

कुछ दिनों पहले सेंट्रल जेल में बंद कोंच के जिला पार्षद के पति विमलेश यादव के द्वारा टेकारी एसडीओ को जान से मारने की धमकी फोन कर जेल से दी गई थी। इसी को सुरक्षा की सुरक्षा सुरक्षा की दृष्टि कोन से देखते हुए आज गया सेंट्रल जेल में रेड की गई। मगर पुलिस की हाथ खाली लगी

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here