प्रशांत किशोर ने मुकेश सहनी के पिताजी की हत्या पर संवेदना व्यक्त किया, कहा

नीतीश कुमार के नियंत्रण में नहीं है आज की बिहार सरकार, यही कारण है कि अपराधियों का बढ़ता जा रहा है जंगलराज

पटना। जन सुराज पदयात्रा के मधेपुरा पहुंचने पर प्रशांत किशोर ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने मुकेश सहनी के पिताजी की हत्या पर चिंता जाहिर की। प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि मुकेश सहनी के पिताजी की जो हत्या हुई है वो काफी दुखद है। पूरे राज्य में लोगों ने इस पर टिप्पणी की है, मैं भी अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। मेरी मुकेश सहनी से फोन पर बात हुई है और मेरे उनसे मित्रवत संबंध भी हैं। किसी भी इंसान के परिवार वालों के साथ ऐसे दुर्दांत हत्या हो जाए ये काफी परेशान करने वाला होता है। आज बिहार के समाज में व्यापक स्तर पर जिस तरीके से अपराधियों का जंगलराज बढ़ता जा रहा है यह काफी चिंता का विषय हम सब के लिए है। आज हम सभी को समझने की जरूरत है कि आखिर बिहार में कानून-व्यवस्था क्यों खराब हुआ है? यही नीतीश कुमार हैं जिन्हें लोगों ने कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधारने का श्रेय दिया था।

*जिस नीतीश कुमार को कानून-व्यवस्था के लिए श्रेय दिया जाता था, उन्होंने शराबबंदी और महागठबंधन में शामिल होकर सब कुछ बर्बाद कर दिया: प्रशांत किशोर*

बिहार में कानून-व्यवस्था 2017-18 से बिगड़ना शुरू हुआ है। कानून-व्यवस्था खराब होने का सबसे बड़ा कारण शराबबंदी रहा है। बिहार में जब शराबबंदी लागू किया गया तो उसका परिणाम ये हुआ कि सामान्य कानून-व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने वाले प्रशासन का आधा से ज्यादा समय शराबबंदी पर चला गया। आज शराब मंगाने, छिपाने और कमाने में इस्तमाल हो रहा है। इसके बाद नीतीश कुमार ने महागठबंधन की सरकार बना ली, आप सब को पता है कि महागठबंधन बिहार में जिस भी समीकरण में रहेगी, अपराधियों के मनोबल बढ़ जाएंगे। आज नीतीश कुमार के हाथ में कुछ नहीं है। नीतीश कुमार की जो अभी स्थिति है तो आपने देखा होगा उनके नियंत्रण में सरकार नहीं है।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here