बेलागंज इस्लाम धर्मावलंबियों का मुहर्रम त्योहार को लेकर बेलागंज, चाकंद, मेन और पाई बिगहा थाना क्षेत्र में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया। जहां बुधवार को हर्षोल्लास के साथ ताजिया जुलूस निकाला गया। अन्याय और बर्बरता के खिलाफ कर्बला की जंग में शहीद हज़रत हुसैन की याद में मनाए जाने वाले मुहर्रम की दसवीं तारीख को उक्त क्षेत्रों में विभिन्न गांवों से ताजिया जुलूस निकाल कर मातम के साथ बेलागंज पड़ाव मैदान, चाकंद, बीथोशरीफ, पाईबिगहा आदि कर्बला में ताजिया का पहलाम किया गया। वैसे पहले चली आ रही परंपरा के तहत उक्त क्षेत्रों के विभिन्न गांवों के ताजियों का पहलाम गुरुवार को भी होगा।अखाड़ा जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाकंद और बेलागंज थाना क्षेत्र में एएसपी अनवर जावेद अंसारी और विधि व्यवस्था डीएसपी खुर्शीद आलम खुद बागडोर संभाले हुए थे। वहीं एडीएम विभागीय जांच राजीव कुमार, जिला भू आर्जन पदाधिकारी रविंद राम, साइबर डीएसपी साक्षी राय सहित बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। जबकि मेन थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार एवं पाई बिगहा थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने सुरक्षा का कमान संभाल रखा था। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष सुरक्षा बलों की तैनाती किया गया था। बाजारों में संवेदनशील स्थानों के जगह-जगह पुलिस बल के महिला और पुरुष सुरक्षाकर्मी शांति व्यवस्था बनाए रखने में तत्पर देखें गये। ताजिया जुलूस के अखाड़े में युवावर्ग के द्वारा लाठी, भाला और तलवारबाजी का करतब दिखाए गए।