11 सूत्री मांगो को लेकर एनएचएम के कर्मियों ने दिया धरना

संवाददाता :- प्रेम कुमार

परैया प्रखण्ड के अन्तर्गत आए सरकारी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परैया में दिन सोमवार को आक्रोषित एन.एच.एम के कर्मियों ने 11 सूत्री मांगो को लेकर किया धरना प्रदर्शन ए.एन.एम सरिता कुमारी ने बताया की लग – भग चौदह दिन सें सभी एन.एच एम कर्मी धरना पर है लेकिन चिकत्सा पदाधिकारी कुमार ज्ञानी गौरव  द्वारा अभी तक किसी प्रकार के एक भी आश्वाशन नहीं आया औऱ सभी कर्मियों को धमकी दिया जाता है अगर आपलोग धरना नहीं तोड़े तो सभी पर प्राथमिकी दर्ज किया जाऐगा इसी बात के साथ आक्रोषित कर्मियों ने मुर्दा बाद के नारा देते हुए अनिश्चित कालीन धरना का प्रस्ताव रखा /

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here