जीबीएम कॉलेज में एनएसएस इकाई द्वारा रेड रन मैराथन का आयोजन

गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में एनएसएस इकाई (रेड रिबन क्लब) द्वारा बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, बिहार सरकार के निर्देशानुसार एचआईवी एड्स पर जागरूकता हेतु प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रियंका कुमारी, एनसीसी केयरटेकर अॉफिसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, खेलकूद प्रभारी डॉ पूजा राय तथा परीक्षा प्रभारी डॉ प्यारे माँझी की देखरेख में रेड रन मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज की छात्राओं की शानदार प्रतिभागिता रही। मैराथन दौड़ में 35 छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें से 10 छात्रा वैष्णवी, शिवानी, रिया, जूही, पूजा रैना, पिंकी, पुष्पा, अनीषा आनंद भारती, स्वीटी, समीक्षा शर्मा का चयन जिला स्तरीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु हुआ। मैराथन दौड़ के आयोजन का मुख्य उद्देश्य किशोरों एवं युवाओं को एचआईवी द्वारा फैलने वाले एड्स रोग से बचने के उपायों से रूबरू करवाना है, ताकि एक स्वस्थ तथा भयमुक्त समाज का निर्माण हो सके। यह रेड रन मैराथन एनएसएस इकाई के रेड रिबन क्लब द्वारा विभिन्न चरणों में महाविद्यालय से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक आयोजित की जानी हैं। महाविद्यालय स्तरीय एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए ब्रांड एम्बेसडर के रूप में छात्रा अन्या एवं हर्षिता मिश्रा को चुना गया है। तत्पश्चात डॉ प्रियंका कुमारी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में रेड रन मैराथन के विजेताओं एवं सभी प्रतिभागियों को प्रभारी प्रधानाचार्य एवं अन्य मंचासीन प्रोफेसर्स द्वारा प्रमाण पत्र तथा एड्स जागरूकता लीफलेट्स प्रदान किये गये।

कॉलेज की पीआरओ डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि आगामी 30 जुलाई को डॉ प्रियंका कुमारी के नेतृत्व में जिला स्तरीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन गाँधी मैदान अवस्थित हरिहर सुब्रह्मण्यम स्टेडियम में किया जायेगा, जिसमें गया जिले के विभिन्न महाविद्यालयों एवं सीयूएसबी के 10-10 प्रतिभागी ( 5 छात्राएँ एवं 5 छात्र) भाग लेंगे।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here