डेस्क।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन 15 से 29 मई तक किया गया था। इस परीक्षा में 13.48 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था जिनका रिजल्ट (CUET UG 2024 Results LIVE Updates) कभी भी एनटीए की ओर से जारी होने की उम्मीद है। रिजल्ट जारी होने के साथ ही NTA फाइनल उत्तर कुंजी एवं टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर सकता है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट यूजी (CUET UG) 2024 में भाग लेने वाले 13.48 लाख स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जिससे कि वे स्नातक पाठ्यक्रमों में जल्द से जल्द प्रवेश प्राप्त कर सकें। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन विद्यार्थियों का इंतजार आज खत्म हो सकता है। हालांकि अभी तक एनटीए की ओर से रिजल्ट को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। सीयूईटी यूजी 2024 रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जारी किये जाएंगे। नतीजे जारी होते ही परीक्षार्थी एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।