जीबीएम कॉलेज में एनसीसी कैडेटों की लोगो डिजाइनिंग एवं स्लोगन राइटिंग कम्पटीशन्स में रही प्रशंसनीय प्रतिभागिता

लोगो डिजाइनिंग में कैडेट संजना कुमारी तथा स्लोगन राइटिंग में कैडेट पूजा कुमारी रहीं प्रथम स्थान पर

गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की एनसीसी इकाई द्वारा एनसीसी 6 बिहार बटालियन से प्राप्त निर्देशानुसार  प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी के संरक्षण एवं कॉलेज की एनसीसी केयर टेकर अॉफिसर एवं अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी के संयोजन एवं समन्वयन में एनसीसी कैडेटों ने लोगो डिजाइनिंग तथा स्लोगन राइटिंग कम्पटीशन्स में भाग लिया। कैडेटों ने “सशक्त युवा, विकसित भारत” विषय पर रंग-बिरंगे, सारगर्भित प्रतीक चिन्ह बनाये एवं सुंदर अक्षरों में नारे लिखे। लोगो डिजाइनिंग कम्पटीशन में कैडेट संजना कुमारी प्रथम, निशा सिंह द्वितीय तथा आकृति किशोर, काजल कुमारी एवं सृष्टि कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। स्लोगन राइटिंग कम्पटीशन में कैडेट पूजा कुमारी प्रथम, अंजलि कुमारी द्वितीय तथा अंजलि एवं सृष्टि तृतीय स्थान पर रहीं। एनसीसी सीटीओ डॉ. रश्मि ने बतलाया कि कैडेटों द्वारा निर्मित लोगो एवं स्लोगन्स एनसीसी 6 बिहार बटालियन भेजे जायेंगे। चयनित कैडेटों को एनसीसी के डीजी द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

निर्णायक मंडल के सदस्यों में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी एवं गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ प्रियंका कुमारी, दर्शनशास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ जया चौधरी एवं डॉ अमृता कुमारी घोष थीं। निर्णायक मंडल के सदस्यों एवं एनसीसी सीटीओ ने सभी विजेता एवं प्रतिभागी कैडटों को उनकी सक्रिय एवं प्रशंसनीय प्रतिभागिता हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दीं। आयोजित प्रतियोगिताओं में कैडेट स्वीटी सिंह, माही कुमारी, वैष्णवी कुमारी, मुस्कान कुमारी, अनुराधा कुमारी, आरूही कुमारी की भी सक्रिय प्रतिभागिता एवं भूमिका रही।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here