श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक में सर्वसम्मति से हुआ चुनाव
शेरघाटी। बिहार श्रमजीवी पत्रकार संघ की एक बैठक मंगलवार को शेरघाटी शहर के साधना पैलेस में संपन्न हुई। करीब 3 घंटे तक चली बैठक में शेरघाटी अनुमंडल श्रमजीवी पत्रकार संघ के इकाई के गठन के अलावा पत्रकारिता को लेकर विभिन्न पत्रकारों ने अपनी अपनी राय रखा।ततपश्चात जिले से आए वरिष्ठ पत्रकारों के देखरेख में सर्वसम्मति से शेरघाटी के पत्रकार एस के उल्लाह उर्फ गुड्डू को पत्रकार संघ का अनुमंडल संयोजक आमस के पत्रकार अनवर हुसैन सोनी को अनुमंडल सचिव शेरघाटी के पत्रकार कौशलेंद्र कुमार को अध्यक्ष नवीन कुमार मिश्रा को महासचिव देवनंदन प्रसाद यादव को कोषाध्यक्ष सूबेदार कुमार यादव और इमरान अली को उपाध्यक्ष। धर्मेंद्र कुमार सिंह अविनाश कुमार अमित कुमार सिंह को संयुक्त सचिव बनाया गया है। बैठक का संचालन वरिष्ठ पत्रकार एस के उल्लाह ने किया।बैठक में जिले से आए वरिष्ठ पत्रकार व जिला अध्यक्ष सूर्य प्रताप श्रीकांत,कंचन कुमार सिन्हा, रौशन कुमार इकाई के गठन में मुख्य रुप से मौजूद थें। बैठक के दौरान वक्ताओं ने पत्रकारिता के क्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों और परिस्थितियों के साथ प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के वर्तमान संदर्भ पर प्रकाश डाला। बैठक में अनुमंडलीय कमिटी में सभी प्रखंड के पत्रकारों को प्रतिनिधित्व दिए जाने का निर्णय लिया गया। पत्रकार संघ की बैठक में प्रदीप भारद्वाज, चंदन कुमार मिश्रा,रामानंद सिंह,नीरज मिश्रा, मोहम्मद तैयब एहसान अली सरफराज एनाम रंजीत कुमार मृत्युंजय कुमार प्रमोद कुमार सहित कई पत्रकार शामिल हुए।
(बादशाह खान,शेरघाटी अनुमंडल)