डीएम एसपी ने सड़क सुरक्षा  को लेकर पदाधिकारी के साथ की बैठक

जमुई। जिला पदाधिकारी जमुई  राकेश कुमार भाoप्रoसेo तथा पुलिस अधीक्षक जमुई डॉo शौर्य सुमन की अध्यक्षता में  समाहरणालय जमुई स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई l
      बैठक में जिले में सड़क सुरक्षा गतिविधियों की निगरानी, सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों की निगरानी, सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान और अध्ययन, गति सीमा और ट्रैफिक कालमिंग मेजर्स की समीक्षा, उचित स्थान पर एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करना ताकि पीड़ित को ससमय अस्पतालों में पहुंचाने में सुविधा हो तथा प्रतिक्रिया समय में सुधार हो सके, जिले में पूर्व हुई दुर्घटना की संख्या के अनुसार विभिन्न प्रकार के एंबुलेंस की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करना, बिहार सड़क सुरक्षा परिषद/ लीड एजेंसी बिहार को नियमित रूप से सूचनाओं से अवगत कराना तथा दुर्घटना प्रवण क्षेत्र /ब्लैक स्पॉट आदि के संबंध में तथा 4Es-Engineering, Education, Enforcement, और Emergency के महत्व के संबंध में सड़क सुरक्षा से संबंधित उपाय के अनुशंसा करना, सड़क दुर्घटना पीड़ितों की सहायता के लिए गुड सेमेरिटन को बढ़ावा देना, तथा सड़कों पर वाहनों के तीव्र गति (Over Speeding) के कारण हो रही दुर्घटनाओं को न्यून करने के उद्देश्य से वाहनों की अधिकतम गति सीमा निर्धारित करने हेतु सड़कों को चिन्हित किया जाना तत्पश्चात अधिकतम गति सीमा के निर्धारण के पश्चात संबंधित कार्य एजेंसी द्वारा पर्याप्त Signage लगाने की समीक्षा किया गया l
    बैठक में सिविल सर्जन जमुई, अनुमंडल पदाधिकारी जमुई, जिला परिवहन पदाधिकारी जमुई समेत पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे l

जमुई से सदानंद कुमार

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here