गुरुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग की सुविधाएं और व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाली तस्वीरें गुरूआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सामने आई हैं आ रहीं है लाखो रुपये से बना स्वास्थ्य केंद्र मे की छत से जगह -जगह पानी टपक रहा मजबूरी में प्रबंधन ने जगह-जगह पर टप लगाई है। इतना ही नहीं करोड़ों रुपए की लागत से बना सरकारी अस्पताल इन दिनों मरीज को सुविधा नहीं मिल रहा है।
अस्पताल के छत पर बने पानी टंकी से पानी रिसाव होकर सभी वार्डों में टपक रहा है।
जिसके कारण अस्पताल में बने इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की बेड पर पानी टपक रहा है, जिससे मरीज परेशान हैं. तमाम शिकायतों के बाद भी अस्पताल प्रबंधन खामोश है और
छत के सेलिंग से पानी मरीज के बेड पर टपक रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि करोड़ों रूपए की लागत से बने दो मंजिला भवन में टपक रहे पानी के कारण कभी भी हादसा हो सकता है।
लेकिन,इस मामले में स्वास्थ्य विभाग एव स्वास्थ्य प्रभारी डॉ तनवीर आलम सबकुछ जानकर भी अनजान बने हुए है इतना ही यहा सालों से एक्सरे मशीन खराब बंद पडी जिसे मरीजों को एक्सरे करवाने के 15 से 20 किमी दूर तक एक्सरे के लिए भटकना पड़ता पर स्वास्थ्य प्रभारी को इसकी कोई चिंता नहीं है जिसे गुरुआ क्षेत्र ग्रामीणों मे काफी आक्रोश देखा जा रहा है
संवाददाता रंजीत कुमार