मृतक के परिजनों सें मिले गुरुआ विधायक :- विनय कुमार


परैया ।प्रखण्ड के गुलरियाचक गॉव में बीते दिन नदी में डूबने सें हुई 15 वर्षीए बच्ची के मौत के बाद गुरुआ के विधायक माननीय श्री विनय कुमार नें मृतक के परिजनों सें मिलने पहुँचे मृतक के परिजनो को सांत्वना दिया औऱ परिजनों को सरकार द्वारा मिलने वाला सुविधा दिलाने कि बात कही उन्होंने मृतक परिजनों को यह भी आशवाशन दिया कि जिला पदाधिकारी सें मिलाकर खनन विभाग पर भी प्राथमिकी दर्ज कराने कि बात कही क्योंकि ज्यादातर मृत्यु बालू उठाव खनन के गहरे गढ़े में जाने के कारण बच्चा औऱ बच्चीया का मौत हो रही है विधायक के साथ राष्ट्रीय जनता दल के प्रखण्ड युवा अध्यक्ष  डॉक्टर :- अजय कुमार (यादव ), विधायक प्रतिनिधि :- चंद्रशेखर आजाद, कपसिया पंचायत के पंचायत समिति :- कृष्णजीत कुमार रजक, किसान प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष :- प्रवीण कुमार,प्रखण्ड अध्यक्ष :- लालदेव यादव,प्रखण्ड प्रमुख :- जितेन्द्र नारायण,पंचायत अध्यक्ष :- अजित कुमार (माली ), पंचायत समिति पति :- रंजय कुमार दास एवं सामाजसेवी :- रामप्रवेश यादव नें शोक एवं संवेदना व्यक्त किया /

संवाददाता :- प्रेम कुमार

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here