गया।दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के कंप्यूटर विज्ञान विभाग (सीएस) ने सॉफ्टवेयर स्वतंत्रता दिवस (एसएफडी) के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए । कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित यह कार्यक्रम नवाचार, सहयोग और प्रौद्योगिकी के भविष्य को बदलने में मुक्त और मुक्त स्रोत सॉफ्टवेयर (एफओएसएस) की शक्ति का जीवंत प्रदर्शन था। जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में कंप्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रभात रंजन ने अपने संबोधन में बाधाओं को तोड़ने और अगली पीढ़ी के तकनीकी नवप्रवर्तकों के लिए रचनात्मकता को अनलॉक करने में एफओएसएस की क्रांतिकारी क्षमता के बारे में छात्रों, प्राध्यापकों एवं अन्य प्रतिभागियों को अवगत कराया । उन्होंने बताया कि सॉफ्टवेयर स्वतंत्रता दिवस एक वैश्विक पहल है जिसे सितंबर के तीसरे सप्ताह में प्रतिवर्ष मनाया जाता है | इस विशेष दिवस का उद्देश्य ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर के महत्व और इसके उपयोगकर्ताओं की पहुँच, उपयोग, संशोधन और वितरण के संबंध में स्वतंत्रता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है ।
उद्घाटन सत्र के बाद आगे विभाग के संकाय सदस्यों के मार्गदर्शन में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 170 से अधिक उत्साही प्रतिभागियों और आगंतुकों ने भाग लिया । दिन भर कई प्रतिस्पर्धी कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई जिसमें क्विज़ प्रतियोगिता, डिस्ट्रो डिस्प्ले प्रतियोगिता, कोडिंग प्रतियोगिता और पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता आदि शामिल थे। डॉ. पीयूष कुमार सिंह (सहायक प्राध्यापक, सीएस) द्वारा समन्वित क्विज़ प्रतियोगिता में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान क्रमशः ओम प्रकाश (बायोइनफॉर्मेटिक्स), कौशल कुमार सिंह (कंप्यूटर साइंस) और अभिनीत कुमार (कंप्यूटर साइंस) ने हासिल किया। डॉ. मृत्युंजय कुमार (सहायक प्राध्यापक, सीएस) द्वारा समन्वित डिस्ट्रो डिस्प्ले प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ओम प्रकाश (बायोइन्फरमेटिक्स), द्वितीय स्थान शिवम कुमार और आशीष कुमार (कम्प्यूटर साइंस – एआई) तथा तृतीय स्थान अभिषेक कुमार और मो. नेहाल सैम (कम्प्यूटर साइंस – एआई) को मिला | कोडिंग प्रतियोगिता (डॉ. नेमी चंद्र राठौर द्वारा समन्वयित) में प्रथम स्थान शिवम कुमार (कम्प्यूटर विज्ञान – ए.आई.), द्वितीय स्थान आर्यन राज (कम्प्यूटर साइंस ) तथा तृतीय स्थान विवेक कुमार शर्मा (कम्प्यूटर साइंस ) ने प्राप्त किया।
पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता (डॉ. जयनाथ यादव द्वारा समन्वयित) में व्यक्तियों और समूहों ने विभिन्न ओपन सोर्स विषयों, औजारों और प्रौद्योगिकी जैसे ऑडेसिटी, ब्लेंडर, जीआईएमपी, लिब्रे-ओपन ऑफिस, मायएसक्यूएल, ओपन सोर्स फॉर सोशल चेंज आदि पर प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता की विजेता आकांक्षा कुमारी और सृष्टि राज (कम्प्यूटर साइंस – ए.आई.) रहीं, जबकि द्वितीय स्थान आरती कुमारी, आर्यन राज, शालिनी कुमारी और सनी प्रताप सिंह (कम्प्यूटर साइंस ) तथा तृतीय स्थान मोहिनी मधेशिया (अर्थशास्त्र) रहीं। एफओएसएस की भावना को ध्यान में रखते हुए, विजेताओं को अल्गोरिस्तान रिसर्च, गुरुग्राम द्वारा विकसित “प्रमाणित” ई-प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। एमएससी कंप्यूटर साइंस और एमएससी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के छात्रों की एक समर्पित टीम ने शोधार्थी छात्रों क्रमशः अमन कुमार राउत, धीरज कुमार, पूर्णेंदु प्रभात, आदित्य कुमार और देबाशीष मोहंता के मार्गदर्शन में कार्यक्रम को सफल बनाया। डॉ. पीयूष कुमार सिंह ने समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों, संकाय सदस्यों और स्वयंसेवकों को उनके योगदान के लिए बधाई देते हुए अपना हार्दिक आभार व्यक्त किया।