परैया । स्थानीय प्रखण्ड स्थित अजमतगंज पंचायत में मंगलवार को अंचला अधिकारी के द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रो पर किया गया औचक निरिक्षण परैया अंचला अधिकारी केशव किशोर ने बताया कि टिकारी एसडीओ के निर्देशानुसार अजमतगंज के वार्ड संख्या दो, तीन एवं चार में जांच किया गया उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों कि उपस्थिति बहुत कम पाया गया और उपस्थित बच्चे पोषक में कम नजर आए साथ ही साथ तीनो आंगनवाड़ी केन्द्रो पर बिजली एवं पेयजल कि समस्या देखने को मिला और वार्ड संख्या तीन के आंगनवाड़ी केंद्र पर हेडपम्प ही नहीं है ये सभी कमिया को सुधार करने कि बात कही /