गया।जिला प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, गया से एक चार सदस्यीय शिष्टमंडल सरवां बाजार, बाराचट्टी स्थित गुरूकुल एकैडमी पहुंचकर वहां के निर्देशक सह प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन बाराचट्टी प्रखण्ड के कोषाध्यक्ष श्री धनंजय पाण्डेय से मुलाकात कर उन्हें उनकी बच्ची के लापता होने के बारे में जानकारी ली एवं उन्हें सांत्वना दिया। ज्ञातव्य है कि विगत 20 सितंबर से उनकी पुत्री आर्या अपनी दोस्त के साथ अपने घर से स्टोर जाने की बात कहकर घर से निकली जो आजतक वापस नहीं लौटी। अभिभावकों व उनके परिवार के लोगों का शक है कि वो किसी के बहकावे में आकर चली गयी है। इस घटना की लिखित शिकायत भी उन्होंने थाने में दर्ज कराई है परन्तु आजतक उनकी बच्ची आर्या कुमारी एवं उसकी दोस्त खुशी कुमारी को प्रशासन सकुशल ढुंढने में नाकामयाब रहा है। इस अवसर पर गया प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन एवम् शेरघाटी अनुमंडल एसोसिएशन के सारे पदाधिकारी एवम् सैकड़ों निजी विद्यालय के निदेशक पीड़ित परिजन धनंजय पाण्डे एवम् गुडू केशरी जी से मुलाकात किया एवम परिजनों से मिलने के बाद बाराचट्टी थाना प्रभारी एवम् शेरघाटी 2 के एस.डी.पी.ओ से मिलकर जल्द से दोनों बच्चियों की सकुशल बरामदगी हेतु बात की। दोनों वरीय पदाधिकारियों ने संगठन के पदाधिकारियों को आश्वाशन दिया की बहुत जल्द दोनों बच्चियों को बरामद कर लिया जाएगा। पीड़ित परिजनों एवम् स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी एवम् केस के आई.ओ जो केस की जांच कर रहे हैं उनके प्रति असंतोष जाहिर किया चार दिनों से लापता बच्चियों का अबतक किसी भी प्रकार का सुराग नहीं मिलने के कारण वहां के स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश दिखा, संगठन के पदाधिकारीगण के द्वारा स्थानीय विधायक श्रीमती ज्योति मांझी से भी दोनों बच्चियों की जल्द बरामदगी हेतु माँग की गई। अगर 24 घंटा में दोनों बच्चियों की बरामदगी नहीं हुई तो संगठन के शिष्टमंडल जिला के एस.एस.पी एवं मगध प्रक्षेत्र के डी.आई. जी से मिलेंगे एवम् बच्चियों को अविलंब बरामदगी हेतु ज्ञापन सौपेंगे, अगर जिला से न्याय नहीं मिला तो संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय के माध्यम से बिहार के डी.जी.पी को भी ज्ञापन सौंपेंगे। ऐसे में संगठन के पदाधिकारियों को उक्त दोनों पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द ही बच्ची को बरामद कर लिया जायेगा। शेरघाटी अनुमण्डल के अध्यक्ष विरेन्द्र पाठक ने कहा कि प्रशासन के द्वारा अगर इस कार्य मे तेजी नहीं लाई गई तो जिला के सारे निज़ी विद्यालयों को एक दिन के लिए बंद कर शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय का घेराव करने पर भी विचार किया जायेगा। शेरघाटी अनुमण्डल के अलावा जिला प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन गया के चार सदस्यीय शिष्टमंडल में ज्योति प्रकाश सिन्हा, दीपक तिवारी, प्रवीण रंजन गांधी एवं आरफीन सैफी मौजूद थे।