गया। गया पुलिस ने कुख्यात आरोपी 50 हजार का था ईनामी बदमाश को किया गया गिरफ्तार किया है। बदमाश पिछले कई सालों से विभिन्न मामलों में फरार चल रहा था। लेकिन यह चतुर अपराधी चकमा देकर फरार हो जानें में लगातार सफल हो जा रहा था। आसूचना संकलन के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर ही ली।इस आशय की जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने पीसी कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हत्या, लूट, अपहरण समेत कई गंभीर मामलों का फरार और 50 हजार का इनामी अपराधी राहुल कुमार दास शेरघाटी बस स्टैंड के नजदीक देखा गया है। उक्त सूचना के आधार पर विशेष पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में 50 हजार रूपए का इनामी अपराधी राहुल कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार शातिर झारखंड राज्य के चतरा जिले के हंटरगंज का रहने वाला है। जिसके खिलाफ बिहार और झारखंड के विभिन्न थानों में दस गंभीर मामले दर्ज हैं।