गया। गया पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बर्षों से फरार आधा दर्जन कांडों में आरोपी,एक लाख का इनामी नक्सली मुन्ना चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर लिया है,गया पुलिस उक्त नक्सली पर लगातार नजर बनाए थी इसी बीच खबर मिली कि नक्सली मुन्ना चंद्रवंशी अपने गांव मऊ थाना के घिरसिंडी आया हुआ है इसके बाद हरकत में आई पुलिस व एसटीएफ के जवानों ने धनगाई,
व कोंच पुलिस की सहायता से भागने के क्रम में दौड़कर पकड़ लिया गया। इस पूरे पुलिस टीम का नेतृत्व शेरघाटी 02 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा किया गया।।