Thursday, January 2, 2025
HomeUncategorizedनवरात्र के समाप्ति पर पर दुःखहरणी मंदिर में विशाल भंडारा आयोजित

नवरात्र के समाप्ति पर पर दुःखहरणी मंदिर में विशाल भंडारा आयोजित

गया।शारदीय नवरात्र के महानवमी पर शुक्रवार को दुःखहरणी मंदिर में मंदिर के प्रधान पुजारी चंद्रभूषण मिश्रा के निर्देशन में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया,जिसमें प्रसाद ग्रहण करने के लिए लगभग पांच हजार भक्तों की भीड़ जुटी रही। कतार मे खड़े होकर भक्तगण प्रसाद ग्रहण करने के लिए ललायित रहे। मंदिर के पुजारी कमल किशोर मिश्रा उर्फ कैलाश नाथ अघोरी ने बताया कि इस वर्ष नवरात्रि पर दूसरी बार भंडारा का आयोजन किया गया।उन्होंने कहा कि नवमी के दिन विशेष रूप से भंडारे का आयोजन करने की शुरुआत गत वर्ष 2023 में शुरू की गई थी। इसी कड़ी में इस वर्ष भी माता के दरबार में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भक्तों ने मां की जयकारा लगाते हुए प्रसाद के रूप में पूरी, सब्जी और हलवा का प्रसाद ग्रहण किया।माता दुःखहरणी को भोग अर्पित कर विशेष पूजा- अर्चना की गई।इसके बाद भक्तों के बीच वितरण किया गया। महानवमी को लेकर मंदिर में विशेष पूजा-अनुष्ठान हवन कर माता को रंग-बिरंगे फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया है। हवन के बाद भंडारा शुरू हुआ। प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही।
इस पुण्य कार्य में पप्पू कुमार गुप्ता, सतीश कुमार गुप्ता, राजेश कुमार सहित कई लोग तन- मन- धन से लगे रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular