वज़ीरगंज के मध्य विद्यालय दखिनगांव में मनाई गई पूर्ब राष्ट्रपति डॉ कलाम की 93वी जयंती
वज़ीरगंज |भारत के 11वे राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से मशहूर डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की 93वी जयंती मंगलवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय दखिनगांव में विद्यालय प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार के देखरेख श्रद्धा पूर्वक मनाई गई |
जयंती समारोह में उपस्थित विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों ने डॉ कलाम की तश्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की एवं इनकी जीवनी पर चर्चा करते हुए इनके द्वारा बताये गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया |
छात्रों एवं शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार ने कहा कि डॉ कलाम बहुत ही मेहनती व्यक्ति थे। वे अपने लक्ष्य के प्रति दृढ इच्छा-शक्ति और अपने परिवार के प्रति प्रेम का भाव रखते थे |उन्होंने अपनी लगन और मेहनत से न सिर्फ अपने लक्ष्य को प्राप्त किया बल्कि अपनी एक ऐसी पहचान बनाई कि आज भी वे हम सभी के दिलों में बसें हुए हैँ | इनकी जयंती के मौके पर विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता है | उन्होंने कहा कि आज के युवा वर्ग को इनके आदर्शो पर चलने की जरुरत है | इस दौरान विद्यालय के छात्र आकाश कुमार, सलोनी कुमारी, साक्षी कुमारी आदि बच्चों ने इनकी जीवनी का बखान किया एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत की |
इस मौके पर शिक्षक रविरंजन कुमार, प्रभाकर कुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र छात्राए उपस्थित थे |