वजीरगंज में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी मागधी सेना, हुई बैठक
वजीरगंज।आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मंगलवार को मागधी सेना की विशेष बैठक मां सविता निवास परिसर में आयोजित की गई। बैठक में सैंकड़ो मागधी सेना सदस्य सहित समर्थक मौजूद रहे। मागधी सेना अध्यक्ष सह वजीरगंज विधानसभा पूर्व प्रत्याशी चितरनंजन कुमार उर्फ चिंटु भईया के निर्देशन में यह बैठक बुलाई गई थी। बैठक को संबोधित करते हुए समाजसेवी कमला प्रसाद सिंह, कुमार श्याम कन्हैया, बच्चु शर्मा एवं अन्य ने कहा कि वजीरगंज की जनता अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति एवं समस्याओं के समाधान में उलझकर रह गई है, इससे निपटने के लिये हमारे पास चिंटु भईया के अलावे अन्य कोई दूसरा विकल्प नहीं है। बुधौल में पुल बनवाने सहित इन्होंने चुनाव लड़ने से पूर्व ही कई जनसेवा कार्य किया है, जो अनुकरणीय है। वहीं चितरंजन कुमार ने कहा कि आप सभी के आदेश से ही मैं आपके साथ खड़ा हूँ, आपकी प्रेरणा और सहयोग ही वजीरगंज को विकास के पथ पर लायेगा। वज़ीरगंज क्षेत्र का सर्वागीण विकास ही मेरा सपना ह जिसे आपलोगो का सहयोग पूरा हो सकेगा |,बैठक में कुछ युवाओं ने कहा कि जिस प्रकार एक चिकित्सक अपनी सेवा एवं मधुर वाणी का प्रयोग कर मरीज को चंगा करता है उसी प्रकार चिंटु भईया भी वजीरगंज का विकास करने में सक्षम हैं। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी सुरश शर्मा प्रणेता, संचालन कमला प्रसाद सिंह ने की। मौके पर समाजसेवी मुरारी कुमार, चुन्नु शर्मा एवं अन्य को सम्मानित किया गया।