Friday, January 3, 2025
HomeUncategorizedफर्जी भारतीय आधार व वोटर कार्ड के साथ बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

फर्जी भारतीय आधार व वोटर कार्ड के साथ बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

गया। गया एयरपोर्ट से एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति बांग्लादेश का निवासी है जो यहां अबैध रुप से रह रहा था इतना ही नहीं उसके पास भारत का आधार कार्ड,पैन कार्ड व वोटर कार्ड भी पाया गया है।
गिरफ्तार बंगलादेशी नागरिक बाबु जॉय बरुआ गया एयरपोर्ट से कहीं जाने के उद्देश्य से फर्जी  दस्तावेज़ बना कर एयरपोर्ट पहुंचा था जहां सुरक्षाकर्मी को शक हुआ तब इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई मौके पर मगध मेडिकल थाना द्वारा वहां पहुंचकर एयरपोर्ट ऑथरिटी के सहयोग से जांच की गई तो पता चला उक्त नागरिक बांग्लादेशी वीजा पर भारत आया था और यहां अबैध रुप से रह रहा था साथ ही वह यहां का आधार,पैन व वोटर कार्ड भी बनवा चुका था उसके पास से 2 आधार कार्ड,पैन कार्ड,वोटर कार्ड,एक मोबाइल फोन, 411 यू एस डॉलर,1560 थाई बट,5 यूरो के साथ भारतीय करेंसी भी बरामद हुआ था।

RELATED ARTICLES

Most Popular