गया।राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सह , भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा, ने अपने परिवार के साथ मिलकर दीपोत्सव के इस खास अवसर पर गया वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने संगठन के सदस्यों के साथ मिलकर दीप जलाए और सभी को एकता और भाईचारेकासंदेशदियादीपाली, जिसे हम प्रकाश का पर्व मानते हैं, अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का प्रतीक है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि इस पर्व पर हम सभी को अपने भीतर की बुराइयों को त्याग कर अच्छाई और सद्भावना को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व न केवल परिवार और मित्रों के साथ समय बिताने का अवसर है, बल्कियहसमाजमेंसकारात्मकता फैलाने का भी अवसर है।दीपावली के इस पावन पर्व पर डॉ. मिश्रा ने सभी को सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। उन्होंने कहा कि इस उत्सव का असली संदेश है— प्रेम और एकता। इस अवसर पर उन्होंनेगयावासियों से अपील की कि वे इस त्योहार को खुशी और स्नेह के साथ मनाएँ, ताकि हमारा समाज और भी मजबूत और एकजुट हो सके।