प्रशांत किशोर ने बेलागंज में किया जन संवाद, RJD को बताया तीसरी नंबर की पार्टी

गया।बिहार विधानसभा उपचुनाव के नजदीक आते ही सभी पार्टियां अपनी– अपनी तैयारी में जुट गई हैं। इसी बीच जन सुराज के सूत्रधार और स्टार प्रचारक प्रशांत किशोर लगातार जनता के बीच जाकर संवाद कर रहे हैं। वह बेलागंज विधासभा के अलग-अलग पंचायत और गाँव में जाकर जनता से रूबरू हो रहें हैं। जिसमें उन्हें माताओं-बहनों का भरपूर समर्थन मिल रहा हैं।इस कड़ी में उन्होंने बेलागंज प्रखंड के कोरमथु गांव में जनसभा को संबोधित किया। साथ ही साथ प्रशांत किशोर ने बेलागंज के इरकी और कोरमा गांव में भी जनसभा की और जनता से सोच–समझकर मतदान करने की अपील की।
बेलागंज में उन्होंने मीडिया साथियों के साथ संवाद किया और उनके सभी प्रश्नों का बेबाक अंदाज में उत्तर दिया। तेजस्वी के 2025 में चुनाव जीतने का दावा करने वाली बात पर प्रशांत किशोर ने जवाब देते हुए कहा कि बेलागंज में 35 वर्षों से अपराधियों ने अपना कब्जा किया हुआ है। आपराधिक प्रवर्त्ति के लोग, जिनका मुख्य पेशा ही अपराध करना है वो राजनीति कर रहे हैं और उन्होंने वर्षों से बेलागंज पर कब्जा कर रखा है। अभी तक जिन मुसलमान भाइयों के वजह से वह ऐसा कर पा रहे थे, जिस रस्सी का इस्तेमाल करते हुए उन्होनें ये ताकत बना रखा था, उस रस्सी को जन सुराज ने काट दिया है और उसी रस्सी को लगाकर उन्हें उल्टा टांगा है। RJD इस चुनाव में तीसरे नंबर पर रहेगी, यह आप सभी लिखकर रख लीजिए।

साथ ही साथ प्रशांत किशोर ने बेलागंज की जनता को समझाया और कहा कि आप सुरेंद्र यादव को हराने के लिए नीतीश कुमार को वोट दे रहे हैं, नीतीश कुमार ने सत्ता की खातिर सुरेंद्र यादव को अपनी सरकार में मंत्री बनाया था, और अगर नीतीश कुमार को आप जिताते हैं तो जमीन सर्वे से होने वाली समस्याओं को आपको ही झेलना होगा। इसलिए मतदान सोच समझकर कीजिएगा।

**जन सुराज का झंडा फाड़े जाने पर प्रशांत किशोर का बयान, जन सुराज की लहर से बौखला गए हैं– झंडा फाड़ कर मेरी नहीं महात्मा गांधी की कर रहें तौहीन*

तरारी विधानसभा के बलुआ में जन सुराज का झण्डा फाड़े जाने पर प्रशांत किशोर ने कहा कि झण्डा फाड़ना दिखा रहा है की लोग जन सुराज से कितने विचलित हो रहे हैं। एक तरफ तो लोग बयान दे रहे हैं कि जन सुराज की ताकत ही नहीं है और दूसरी तरफ जन सुराज का झण्डा फाड़ रहे हैं। झंडे पर महात्मा गांधी जी की तस्वीर है, तो लोग झण्डा फाड़ कर प्रशांत किशोर को नहीं फाड़ रहे हैं, बल्कि महात्मा गांधी का तौहीन कर रहे हैं। यह उन लोगों की प्रवृति और संस्कार को साफ दर्शाता है।

बहरहाल, इमामगंज से जन सुराज प्रत्याशी जितेंद्र पासवान भी घर–घर जाकर, जनता को जन सुराज की विचारधारा से अवगत करा रहें हैं। इसी कड़ी में जन सुराज प्रत्याशी ने इमामगंज क्षेत्र के डुमरिया और बांके बाजार प्रखंड में घूम–घूम कर लोगों से आशीर्वाद लिया और 13 नवंबर को ‘स्कूल का बस्ता’ छाप पर बटन दबा कर भारी मतों से जन सुराज को जिताने की आग्रह किया।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here