प्रो0 मिथिलेश्वर सिंह वरीय संवादाता प्यारा बिहार
गया। छठ पूजा पर गुरुवार को संध्या अर्ध्य को लेकर गया रेलवे जंक्शन पर विधि व्यवस्था के मद्देनजर आरपीएफ, जीआरपी और डेल्हा पुलिस स्टेशन पर सुरक्षा बलों की तैनाती किया गया है। रेलवे द्वारा जारी आदेशानुसार, रेलवे स्टेशन गया जंक्शन पर छठ पूजा को लेकर संध्या अर्ध्य के मौके पर विधि व्यवस्था, यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी आरपीएफ पोस्ट गया प्रभारी के नेतृत्व में जीआरपी और डेल्हा थाने की पुलिस को सौंपी गई है। इसकी जानकारी गया रेलवे जंक्शन के अधिकारियों ने दी है।