गया। एसएसपी आशीष कुमार भारती ने सोमवार को जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग गश्ती परियोजना के तहत जिले के विभिन्न एनएच पर सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने को लेकर तीन स्पेशल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर और अधिक सुदृढ़ एवं यात्रियों को बेहतर सुविधाएं के साथ हीं सुरक्षा प्रदान करने हेतु वाहन संख्या एक एनएच83 चाकन्द थाने में, वाहन संख्या दो एनएच 99 के लिए डोभी थाना और वाहन संख्या तीन एनएच02पर शेरघाटी थाना अंतर्गत कार्यरत रहेगा। इससे हाईवे पेट्रोलिंग से दुर्घटनाओं में कमी आएगी साथ यातायात नियमों का पालन में मदद मिलेगी। इससे आपातकालीन सहायता, मेडिकल सहायता, इमरजेंसी में वाहन सुविधाएं एवं समाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में सफलता मिलेगी।