जमीनी निष्पादन हेतु परैया थाना लगा जनता दरवार /



संवाददाता :- प्रेम कुमार परैया

परैया थाना मुख्यालय में दिन शनिवार को जमीनी निष्पादन हेतु लगा जनता दरवार परैया थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार एवं अंचला अधिकारी केशव किशोर के उपस्थिति में जमीनी विवाद को सहलशीलता के साथ किया गया समस्या का निष्पादन अंचला अधिकारी केशव किशोर ने बताया की कुल जमीनी विवाद का मामला छः आया जिसमे चार मामला को निष्पदान किया गया एवं दो मामला पर नोटिस किया गया है समस्या निष्पदान करते समय राजस्व कर्मचारी प्रदीप कुमार भी मौजूद थे /

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here