Sunday, February 16, 2025
HomeUncategorizedराजद के कार्यकर्ताओं ने मनाई पार्टी का स्थापना दिवस /

राजद के कार्यकर्ताओं ने मनाई पार्टी का स्थापना दिवस /



संवाददाता :- प्रेम कुमार परैया

परैया प्रखण्ड मुख्यालय सें सटे  डाकबंगला परिसर में दिन  दिन शुक्रवार को राजद कार्यकर्ताओ ने अपनी पार्टी की 28 वां स्थापना दिवस मनाई वही राजद नेता एवं कार्यकर्त्ता ने वायुमंडलीय को स्वच्छ रखने हेतु पौधा रोपण किया गया उसके बाद सभी राजद कार्यकर्त्तागण आपस में  मिलकर एक – दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी सभी पार्टी के प्रति अपने निष्ठा संकल्प लिया साथ ही साथ आगामी विधान सभा चुनाव में पार्टी के बेहतर सें बेहतर प्रदर्शन हेतु गॉव,टोला एवं क़स्बा में जाकर सभी को पार्टी सें जोड़ने का कार्य करेंगे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख सह वर्तमान राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष श्री लालदेव यादव ने की इस दौरान युवा राजद प्रखण्ड अध्यक्ष अजय यादव,प्रखण्ड प्रमुख नारायण, प्रवीण सिंह एवं झक्स दास  मौजूद थे /

RELATED ARTICLES

Most Popular