बगहा पुलिस द्वारा वाहन जांच में 74,500 रूपये का लगे गया जुर्माना
अपराधिक घटना की रोकथाम की दृष्टिकोण से पुलिस पदाधिकारी,कर्मियो के द्वारा बैंकों के अंदर एवं बाहर सघन जाॅच की गई
बेतिया।बगहा पुलिस जिला में शुक्रवार को विगत 24 घंटा में 04 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक,बगहा सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस रिलीज़ जारी करके दिया।उन्होंने बताया कि चौतरवा थाना, रामनगर थाना,बगहा थाना द्वारा शराब के काण्ड एवं अन्य कांड मामले में 04 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया साथ ही 07 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि बगहा पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु वाहन जॉच किया गया।जाँच के क्रम में यातायात थाना द्वारा-30,000, रामनगर थाना द्वारा-11,500, बगहा थाना द्वारा-11,000, पटखौली थाना द्वारा-10,000, चौतरवा थाना द्वारा-7,000, धनहाँ थाना द्वारा-5,000 इस प्रकार कुल-74,500 रूपये का जुर्माना लगाया गया।उन्होंने बताया कि बगहा पुलिस द्वारा शुक्रवार को नाइट पेट्रोलिंग के क्रम में सार्वजनिक वित्तीय संस्थानों, एटीएम के आस-पास विशेष निगरानी रखी गई। शनिवार को पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज के निर्देशानुसार बगहा पुलिस जिला के सभी थाना अंतर्गत वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा एवं अपराधिक घटना की रोकथाम की दृष्टिकोण से पुलिस पदाधिकारी, कर्मियो के द्वारा बैंकों के अंदर एवं बाहर सघन जाॅच की गई साथ ही प्रत्येक शनिवार की भांति आज भी बगहा पुलिस जिला के सभी थानों में शनिवारीय जनता दरबार में अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से भूमि-विवादों की सुनवाई की गई एवं निपटारा किया गया।