Saturday, January 18, 2025
HomeUncategorizedकरहट्टा सरकार भवन पर वन महोत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित

करहट्टा सरकार भवन पर वन महोत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित

संवाददाता :- प्रेम कुमार परैया

परैया प्रखण्ड के अंतर्गत आए करहट्टा पंचायत सरकार भवन पर दिन सोमवार को किया गया पौधारोपण ब्रजेश कुमार ने बताया की वन महोत्सव के शुभ अवसर पर करहट्टा पंचायत के सरकार भवन पर जनप्रतिनिधियों के द्वारा पौधा रोपण किया गया पौधा रोपण करते समय करहट्टा मुखिया अरुणोदय मिश्रा,पंचायत समिति पति रंजय कुमार दास,सरपंच श्री कृष्ण प्रसाद सिंह,मुनारिक यादव,लालबाबू यादव ,अभय कुमार,नगेंद्र सिंह एवं अन्य ग्रामीण लोग थे मौजूद /

RELATED ARTICLES

Most Popular