सोशल मीडिया पर हथियार लहराने और उसका प्रदर्शन करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार, घर से हथियार बरामद
गया। बिहार के गया में सोशल मीडिया पर हथियार लहराने और उसका प्रदर्शन करने वाला आरोपी युवक रोहित कुमार उर्फ राजा यादव को चंदौती थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक के घर से वायरल वीडियो में दिख रहे पिस्तौल को पुलिस ने बरामद किया है।
इसकी खुलासा गया के पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है। गया के पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था खुर्शीद आलम ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक युवक का हथियार लहराने का वीडियो वायरल हो रहा है।