गया। नगर प्रखंड के बारा गांव में हफ्तों से खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने चाकन्द बिजली कार्यालय का घेराव किया।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव स्थापित बिजली ट्रांसफर 20 जून से ही खराब पड़ा हुआ है। ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड के कारण लोग 100 केवीए के ट्रांसफॉर्मर की मांग कर रहे थे। जबकि विभागीय स्तर से बार बार यहां 63 केवीए का हीं ट्रांसफॉर्मर लगाए गए थे और वह लोड नहीं ले रहा था।जिसके कारण जल वह बार-बार जल जा रहा था।
बिजली विभाग की मनमानी से तंग आकर दर्जनों ग्रामीणों ने बिजली कार्यालय का घेराव कर दिया। घेराव में शामिल भाकपा माले नगर प्रभारी तारिक अनवर ने कहा कि कई हफ्ते से ट्रांसफॉर्मर खराब रहने के कारण गांव में बिजली आपूर्ति बाधित है। जेई से लेकर वरीय पदाधिकारियों को भी समस्या से अवगत कराया गया।मगर इस पर ठोस कार्रवाई नहीं किया गया। समस्या को लेकर कार्यालय में जेई व एसडीओ से वार्ता हुई। उन्होंने खराब ट्रांसफॉर्मर को हटा कर नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का आश्वासन दिया है।मौके पर मो. नूर,साजिद आलम,मो. दिलशाद, अब्दुल्लाह,मोदस्सिर आलम,मो. समीर,सोनू,मो.आजाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।