लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों की आपात व महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

12 जुलाई 2024 को 11 बजे रेडक्रॉस खगड़िया में होगी विस्तारित बैठक

खगड़िया ।  जिला प्रेस क्लब का आपात एवं महत्वपूर्ण बैठक पुरानी सदर अस्पताल परिसर मे सोशल पोर्टल चैनल प्रिंट इलेक्ट्रानिक वेब मीडिया एवं स्वतंत्र पत्रकारों की बैठक आयोजित की गई ।
बैठक मे सर्वसम्मति से आगामी 12 जुलाई 2024 को विस्तारित बैठक रेडक्रास भवन में आयोजित करने का निर्णय लिया गया ।
आगामी विस्तारित बैठक में प्रेस क्लब संचालन के लिए अधिनियम के तहत कमिटी का गठन किया जायेगा ।
बैठक का संचालन सिकन्दर आजाद वक्त. अध्यक्षता अरुण वर्मा ने किया, वहीं प्रस्ताव सूर्य ना० भारती ने रखा , जिसे ध्वनि मत से प्रस्ताव को पारित किया गया।
बैठक को किरण देव यादव, सुमलेश कुमार. रौशन कुमार . राजा वर्मा, देव जी, रोहित कुमार. दीपक कुमार. आनन्द राज, ब्रजेश विभू . शुभम चौहान, रविश कुमार, विक्रम कुमार . इन्द्रजीत पाठक . नीरज कुमार . संजय कर्ण सुमीत कुमार .सुमन कु० झा . राजीव कुमार, प्रवीण प्रियांषू . अरविंद वर्मा, गीता कुमार धर्मेन्द्र कुमार, सुनील कुमार सहित दर्जनो पत्रकार मौजुद थे ।
पत्रकारों ने संयुक्त रूप से एक स्वर में कहा कि सरकार के निर्देशालोक में बिहार के सभी जिले में प्रेस क्लब भवन का निर्माण किया गया , किंतु तकनीकी कारण बश पत्रकारों को लगभग ढाई वर्षो से सुपुर्द नहीं किया जा सका, जिसके कारण प्रेस क्लब भवन भूत बंगला में तब्दील हो चुकी है। गंदगियों का अंबार लगा हुआ है। भवन धूल फूंक रही है।
उक्त सवालों को लेकर पत्रकार संगठनों ने निरंतर आंदोलन बैठक आवेदन मांग जैसे चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया , पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते रहा, जिसे जिलाधिकारी अमित पांडे ने संज्ञान लेकर पत्रकारों को प्रेस क्लब सुपुर्द करने हेतु पहल किए हैं जो स्वागत योग्य है, सराहनीय कदम है , किंतु प्रेस क्लब की संचालन हेतु बैठक में सभी पत्रकारों को आमंत्रित करने की जरूरत थी, जिसके लिए विस्तारित बैठक 12 जुलाई 2024 को 11:00 बजे दिन में रेडक्रॉस सभागार खगड़िया में होगी।
पत्रकारों ने उक्त बैठक में अधिकाधिक संख्या में सभी पत्रकार बंधुओं से भाग लेने का अपील किया है।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here