गया कॉलेज के बायोटेक्नोलॉजी विभाग की अध्यक्ष बनी डा अर्चना

गया।गया कॉलेज गया के बायोटेक्नोलॉजी  विभाग  द्वारा सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया l
इस अवसर पर प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह को 43 वर्षों के निष्ठापूर्वक सेवा के उपरांत पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया l                                  उक्त मौके पर प्राचार्य डा० सतीश सिंह चन्द्र ने कहा की नई पीढी को विनोद सिंह के  शैक्षिक जीवन से सिख लेनी चाहिए ।  डा अर्चना जो जंतु विज्ञान विभाग की सहायक प्रध्यापिका है ने  बायोटेक्नोलॉजी विभाग की अध्यक्ष के रूप मे पद ग्रहण किया है।उन्होंने डा० विनोद सिंह को बुके एवं माला पहना कर सम्मानित किया और कहा कि प्रो० सिंह ने अपने जीवन काल में छात्रों के हित में उनके भविष्य के लिए अनेकों कार्य किये हैं इसलिए वो छात्रों के बिच काफ़ी लोकप्रिय हैं l डॉ अर्चना कुमारी ने बताया कि सर हमेशा हमलोग को सही मार्गदर्शन प्रदान करने का कार्य किया हैं । कोई भी समस्या से उनका निवारण कैसे करना है, हर वक़्त अपने महाविद्यालय के विकाश कार्य में तत्पर रहते हैं l  जुलॉजी की विभागाध्यक्ष डा० रेशमां यासमीन ने  बताया कि  डा० सिंह अपने कर्त्यव्य के प्रति हमेशा सत्यनिष्ठा, सजगता व लगन के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह किया। इस अवसर पर भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष डा विभा कुमारी, इतिहास विभागाध्यक्ष सह परीक्षा नियंत्रक डा सुनील कुमार, डा राशीद नयीम,  मुरलीधर मिश्र,  शकील अहमद, डा नुतन चौरसिया, डा प्रियंका, फ़ैज़ान आदि उपस्थिति थे l

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here