Thursday, February 6, 2025
HomeUncategorizedजीतन मांझी कोने   में नहीं ,दिल में बसते हैं। उनका काम बोलता...

जीतन मांझी कोने   में नहीं ,दिल में बसते हैं।
उनका काम बोलता है ।

गया।राजद प्रवक्ता वीरेंद्र गोप  के बयान पर पलटवार करते हुए हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता  ई.नंदलाल मांझी ने कहा कि महाकार उनका पैतृक घर है और महाकार के कोने-कोने में ही नहीं, हर घर ,हर के दिल में बसते हैं।
राजनीतिक जीवन के 40 साल से अधिक बीत जाने के बाद भी बेदाग हैं किसी तरह का कोई आरोप प्रत्यारोप नही लगा है।
  भ्रष्टाचार के जनक  और कोर्ट से सजायाफ्ता को अपना आदर्श नेता मानने वाले क्या  जाने ?? उनको इसपर टीका टिप्पणी का अधिकार नहीं।

उनकी सादगी और साफगोई के कारण  जनता इनको दिल में बसाती है काम के बल पर ही गरीब परिवार से होने के बावजूद भी बिहार के राजनीति में अहम स्थान रखते हैं।
केंद्रीय मंत्री तक का सफर तय किया है । मुख्यमंत्री रहते हुए बिहार के साथ साथ गया में विकास का काम किए हैं,जो एक आयाम है।

कुछ लोग बेवजह  कीचड़ उछालने में लगे रहते हैं उनको अपने गिरेबान में झांकने की आवश्यकता है। लोग अभी तक जंगल राज को भूले नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular