Sunday, December 14, 2025
HomeUncategorizedएक घर से चोरो ने किया हाथ साफ

एक घर से चोरो ने किया हाथ साफ

परैया थाना क्षेत्र के पंचायत अंजमतगंज के ग्राम प्रभुआ में बीती रात गुरूवार को अज्ञात चोरो नें चोरी का दिया अंजाम प्रभुआ निवासी श्री राजदेव प्रसाद यादव के पत्नी भगवती देवी नें बताया कि लग – भग 10 बजे रात में खाना – पीना खाकर सो गए थे जब शुक्रवार के सुबह 5 बजे हमलोगो जागे तो देखा कि घर के पूरा समान बिखरा हुआ है उसी बीच छत के ऊपर वाले घर में गए तो देखा कि बक्सा के ताला टुटा पड़ा हुआ है औऱ बक्सा में रखा सारा जेवरात चोरी हो चुक्का है जेवरात नहीं देखने के बाद घर वाले को पैरो तलो सें जमीन खिसक गई चोरी के सुचना परैया थाना में आपातकालीन सेवा 112 को दी 112 के टीम जाकर जांच कि और चोरी संबंधित एक लिखित आवेदन परैया थाना में देने को बोला उसके बाद भगवती देवी नें लिखित आवेदन परैया थाना में थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार को दी जिसमे सोना का कुल जेवरात 8 लाख के एवं 73 हजार रूपये नगद चोरी होने कि आवेदन दी आवेदन पाकर थाना अध्यक्ष मामले को जांच में  कर जल्द से जल्द से जल्द अज्ञात चोरो कि पकड़ने कि बात कही /

संवाददाता :- प्रेम कुमार

Most Popular

error: Content is protected !!