1. फोटो उपाधीक्षक डॉक्टर उदय कुमार से बात करते आयुक्त प्रेम सिंह मीणा
2. अस्पताल का निरीक्षण करते आयुक्त, एसडीओ एवं साथ में अन्य अधिकारी
शेरघाटी ।अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी में सफाई व्यवस्था एवं कई चिकित्सक के ड्यूटी से गायब रहने पर मगध प्रमंडल आयुक्त प्रेम सिंह मीणा ने नाराजगी व्यक्त किया. उन्होंने ओपीडी,स्त्री रोग बाह्य रोग विभाग, दंत चिकित्सक कक्ष, दवा वितरण केंद्र, डिजिटल एक्सरे कक्ष, प्रसव पूर्व जांच कक्ष, नियमित प्रतिरक्षण कक्ष, मॉडल लेबर रूम एवं नवजात शिशु देखभाल इकाई, के अलावा टॉयलेट एवं बाथरूम का भी बारी-बारी से निरीक्षण किया. अस्पताल में व्याप्त गंदगी एवं टॉयलेट बाथरूम का भी अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि टॉयलेट एवं बाथरूम से निकल रहे बदबू लोगों को और बीमार कर सकता है इसलिए सफाई व्यवस्था और दुरुस्त होनी चाहिए.
अस्पताल के निरीक्षण के उपरांत उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि अस्पताल की सफाई व्यवस्था काफी लचर है, इसमें सुधार लाने के लिए जीविका को निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि जांच में कई डॉक्टर ड्यूटी से गायब पाए गए हैं. चिकित्सकों को नियमित रूप से ड्यूटी पर तैनात रहने की हिदायत दिया गया है. इसके लिए उपाधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टर का रिपोर्ट भेजने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल की विधि व्यवस्था में सुधार लाने की हिदायत उपाधीक्षक डॉ उदय कुमार को दी गई है. समय-समय पर इसका अवलोकन संबंधित विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय स्तर पर अधिकारी करते रहेंगे. उन्होंने नवनिर्मित भवन को उपयोग में लाने का भी निर्देश दिया है. वही पुराने भवन के रिनोवेशन के कार्य को यथा शीघ्र पूरा करने काफी निर्देश दिया गया है. बता दें कि पुराने भवन के ऊपरी तल्ला को तोड़कर नए सिरे से ढलाई किया गया है हालांकि नीचे का ताला अभी भी जर्जर दिख रहा है जिसे इंजीनियर ने ढलाई करने से मना कर दिया था उसे ही किसी तरह लीपा पोती कर मरम्मत किया जा रहा है. इस मौके पर एसडीओ सारा अशरफ, उपाधीक्षक डॉक्टर उदय कुमार, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ अमित कुमार, दंत चिकित्सक डॉ अनीश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।