मानपुर।छठ महापर्व की महत्ता बिहार से शुरू होकर देश-विदेश में भी फैल हुआ है। पौराणिक मान्यता के अनुसार छठ कठिन तपस्या की तरह है। वैसे तो कई सरोकारों से जुड़े होने और स्वच्छता, पवित्रता को ध्यान में रखते हुए।
महापर्व छठ की महत्ता बिहार से शुरू होकर देश-विदेश में भी फैल चुकी है। पौराणिक मान्यता के अनुसार छठ कठिन तपस्या की तरह है। वैसे तो कई सरोकारों से जुड़े होने और स्वच्छता, पवित्रता को ध्यान में रखते हुए महिलाएं ही इस व्रत को करती हैं, लेकिन जिले में कुछ वैसे पुरुष भी हैं, जो वर्षों से पूरी आस्था और विश्वास के साथ नियम का पालन करते हुए व्रत करते हैं।
मुखिया रामाशंकर यादव उर्फ हप्पू यादव ने बताया कि मेरी मां ने कोई मन्नत थी मेरे लिए। उस मन्नत के पूर्ण होने पर कई वर्षों तक महानुष्ठान करने का संकल्प था, जिसे मैंने पूरा किया। इस बीच मेरी आस्था छठ के प्रति बढ़ती गई।